Punjab news: BSF ने किया पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए पैकेट का खुलासा! पिस्टल मिलने से सुरक्षा में बढ़ी हलचल

Punjab news: फिरोजपुर के ममदोत ब्लॉक से लगे लखा सिंह वाला हिताड़ गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने खेतों में एक पैकेट गिराया। रात के समय ड्रोन द्वारा गिराया गया यह पैकेट BSF के लिए एक बड़ा सुराग बना। पैकेट को खोला गया तो उसमें एक विदेशी पिस्टल और दो मैगजिन मिले।
BSF ने शुरू की तलाशी अभियान
BSF को जैसे ही इस पैकेट के बारे में जानकारी मिली, उसने रविवार सुबह ही एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यह पैकेट लखा सिंह वाला हिताड़ गांव के खेतों से बरामद हुआ। BSF ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पैकेट को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
किसान ने किया सुराग प्रदान
डिफेंस कमेटी के सदस्य सोहन सिंह, जो खुद एक किसान हैं, सुबह अपने खेतों की सिंचाई करने गए थे। उसी दौरान उन्होंने खेत में पीले टेप से लिपटा हुआ पैकेट देखा। सोहन सिंह ने तुरंत डिफेंस कमेटी के अध्यक्ष मंगल सिंह और उपाध्यक्ष तिलक राज को इस बारे में सूचित किया।
डिफेंस कमेटी ने BSF को दी जानकारी
डिफेंस कमेटी के सदस्य ने इस पैकेट के बारे में BSF के कंपनी कमांडर को जानकारी दी। इसके बाद BSF ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया। इस पैकेट में मिली पिस्टल और मैगजिन्स ने सुरक्षा बलों को चौंका दिया और मामले की गंभीरता बढ़ा दी।
मामले की गंभीरता बढ़ी
पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए पैकेट में विदेशी पिस्टल मिलना सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मामला बन गया है। BSF ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और यह भी देखा जा रहा है कि यह पैकेट पाकिस्तान से कोई बड़ा हथियार गिराने की साजिश तो नहीं थी।