Punjab News: चंडीगढ़ की संजय कॉलोनी उजड़ी! 800 परिवारों का आशियाना मिट्टी में मिला

Punjab News: संजय कॉलोनी को पूरी तरह से गिरा दिया गया है। प्रशासन ने सुबह 5 बजे बुलडोज़र लेकर यहां पहुंचकर कार्यवाही की। पुलिस बल की मौजूदगी में दोपहर तक सभी झुग्गियों को गिरा दिया गया। यहां कई लोग पहले ही झुग्गियाँ खाली कर चुके थे लेकिन जो बच गए थे उन्हें बेघर कर दिया गया।
नेताओं के वादे और निराशा
नेताओं ने फ्लैट देने का वादा किया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। चुनावों में वोट बटोरने के लिए नेताओं ने झूठे वादे किए थे। लोग प्रशासन से ज्यादा नेताओं से नाराज हैं। ये लोग कहते हैं कि हर चुनाव में नेताओं ने फ्लैट देने का वादा किया लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ।
राजनीति और प्रशासन के बीच तकरार
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी और कार्यवाही समय पर पूरी की। नेताओं की मांग के बावजूद कार्यवाही को एक दिन भी बढ़ाया नहीं गया। इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत यादव और अन्य उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
आसपास के इलाकों में किराए में उछाल
संजय कॉलोनी के विध्वंस के बाद आसपास के इलाकों में किराए दोगुने हो गए हैं। कई परिवारों ने इन इलाकों में किराए पर घर लिया है। हलोमाजरा, दडवा, रामदरबार और मणिमाजरा जैसे क्षेत्रों में अब किराया काफी बढ़ गया है। पहले इन इलाकों में सस्ते किराए पर घर मिलते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।
कांग्रेस नेता द्वारा प्रशासन को पत्र
कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद सतिश कैंथ ने प्रशासन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि लगभग 1800 परिवार बेघर हुए हैं और इन परिवारों के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिलने के सारे दस्तावेज़ थे। कैंथ ने प्रशासन से अपील की कि इन परिवारों को स्थायी घर दिए जाएं।