Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

Punjab News: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जलंधर के कंगनीवाल गांव में देर रात एक जोरदार धमाका हुआ। ये धमाका पुराने होशियारपुर रोड पर हुआ जिससे आस पास के घरों के शीशे और दरवाजे टूट गए। एक गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ और एक प्रवासी व्यक्ति घायल हो गया।
रात के सन्नाटे में कांपे गांव वाले
गांववालों ने बताया कि धमाका रात करीब सवा एक से डेढ़ बजे के बीच हुआ। इस धमाके से पांच से छह घरों को नुकसान पहुंचा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही जांच कर वापस लौट गई।
पुलिस ने दी जांच की जानकारी
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच सुबह की जाएगी। गांव में डर और सन्नाटे का माहौल था। लोगों के चेहरों पर खौफ साफ दिखाई दे रहा था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस कारण हुआ और इसकी जड़ें कहां से जुड़ी हैं।
#WATCH | Jalandhar, Punjab: Visuals of the house which was affected by a Pakistan drone in Kanganiwal village in Rural Jalandhar.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ReSn9o1Rqy
— ANI (@ANI) May 10, 2025
ड्रोन से जुड़े धमाके की आशंका
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने ड्रोन जैसी चीज़ उड़ती देखी और फिर 5 से 6 धमाकों की आवाज़ सुनी। उन्होंने कहा कि धमाके आसपास ही हुए लग रहे थे और आवाज़ बहुत तेज़ थी जिससे लोग डर के मारे भागने लगे।
लोगों ने देखा उड़ता हुआ संदिग्ध ड्रोन
स्थानीय निवासी अर्जुन कुमार और हरविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने भी धमाके की तेज आवाज़ें सुनी और ड्रोन जैसी कोई वस्तु उड़ती देखी। उन्हें लगा कि धमाके गांव के पास ही हुए हैं। हालांकि किसी के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन सभी लोगों में डर का माहौल है।