ताजा समाचार

Punjab News: एक ही गांव में चार अर्थियां! जानिए जहरीली शराब के कहर की पूरी कहानी

Punjab News: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 15 लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। ये सभी लोग सरकारी अस्पताल अमृतसर में भर्ती हैं। हादसे के बाद गांवों में मातम पसरा हुआ है।

ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर थे मृतक

भुल्लर टंगरा और संधा गांवों में जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। मरने वाले अधिकतर लोग मजदूरी करते थे और गांवों के ईंट भट्टों पर काम करते थे। मरारी कलां गांव में ही 4 लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब पीने के कुछ ही घंटों में लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी।

पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई पांच आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जो नकली शराब सप्लाई करने का मास्टरमाइंड है। उसके भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू सहित साहिब सिंह उर्फ सराई गुरजन्त सिंह और निंदर कौर पत्नी जीता को भी पकड़ा गया है। सभी पर BNS की धारा 105 और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित परिवारों में कोहराम सरकार ने दिए जांच के आदेश

घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। कई घरों में एक से ज्यादा लोग बीमार हैं। पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में नकली शराब के कारोबार की जांच के आदेश दे दिए हैं। मजीठा केस में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच जारी है।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

पहले भी हो चुके हैं ऐसे खौफनाक हादसे

पंजाब में जहरीली शराब से मौत का ये पहला मामला नहीं है। पिछले साल मार्च में संगरूर में ऐसी ही घटना में 21 लोगों की जान गई थी और कुछ की आंखों की रोशनी चली गई थी। 2020 में तरनतारन में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तब भी सरकार पर सवाल उठे थे।

Back to top button