ताजा समाचार

Punjab News: शराब दुकान के सामने ग्रेनेड! गैंगस्टरों की पोस्ट से फैली सनसनी

Punjab News: शनिवार सुबह बटाला शहर के फोकल प्वाइंट पर बनी नई शराब की दुकान के गेट के सामने एक ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि ग्रेनेड से कोई धमाका नहीं हुआ लेकिन लोगों में डर का माहौल फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई।

गैंगस्टरों की पोस्ट से मचा बवाल

इस घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब गैंगस्टर मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इन पोस्ट्स के वायरल होते ही पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग में हड़कंप मच गया। मामला गंभीर लगने लगा और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत एक्शन लिया।

आला अधिकारियों की टीम पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही बटाला के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पूरे इलाके को घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया। लोगों को क्षेत्र से दूर रखा गया और जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान जनता में भी खलबली मच गई।

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए गिरफ्तार
Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए गिरफ्तार

Punjab News: शराब दुकान के सामने ग्रेनेड! गैंगस्टरों की पोस्ट से फैली सनसनी

पुलिस ने बताया डमी बम

डीसीपी संजीव कुमार ने बताया कि यह क्या वस्तु है इसकी जांच विशेषज्ञों की टीम कर रही है। फिलहाल इसे डमी बम बताया जा रहा है। वहीं एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर ने भी इसे डमी ग्रेनेड करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया पर प्रचार का एक स्टंट हो सकता है।

सोशल मीडिया बना अफवाहों का अड्डा

एसएसपी के अनुसार यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर प्रचार पाने की कोशिश हो सकता है। कुछ लोग डर और सनसनी फैलाकर अपने नाम को चर्चा में लाना चाहते हैं। फिलहाल पुलिस ने ग्रेनेड जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच चल रही है। जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Punjab Weather Update: पंजाब में तपेगा सूरज! लू का अलर्ट और राहत की दूर-दूर तक उम्मीद नहीं
Punjab Weather Update: पंजाब में तपेगा सूरज! लू का अलर्ट और राहत की दूर-दूर तक उम्मीद नहीं

Back to top button