Punjab News: पंजाब के गांवों में गिरे मिसाइल के टुकड़े! पाकिस्तान की साजिश नाकाम भारत ने दिखाया दम

Punjab News: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। वह लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना उसकी हर नापाक हरकत का करारा जवाब दे रही है। हर मोर्चे पर हार का सामना कर रहे पाकिस्तान की एक और साजिश बुधवार को सामने आई जिसने उसकी घबराहट को और उजागर कर दिया।
पंजाब के गांवों में गिरे पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े
बुधवार देर रात अमृतसर के जथूवाल पंधेर खुर्द मखनविंडी और दुड्ढाला गांवों में तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। उसके बाद इन गांवों में पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े मिले। साथ ही कुछ और जले हुए हिस्से भी पाए गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद जांच शुरू की गई।
सेना को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी
स्थानीय पुलिस ने जब यह मामला देखा तो तुरंत भारतीय सेना को सूचित किया। सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं और मिसाइल के टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आशंका है कि ये मिसाइलें अमृतसर को निशाना बनाकर पाकिस्तान से छोड़ी गई थीं लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया और उनके टुकड़े खेतों में गिर गए। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
अमृतसर में ब्लैकआउट के बीच चल रही थी मॉक ड्रिल
जिस वक्त पाकिस्तान ने ये हरकत की उसी समय अमृतसर में मॉक ड्रिल चल रही थी। पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई थी। इस दौरान प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई कि लोग घबराएं नहीं यह एक ब्लैकआउट अभ्यास है। लोग घरों से बाहर न निकलें और मोबाइल फोन भी बंद रखें।
पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग में हुई भारी तबाही
पाकिस्तान पुंछ सेक्टर में लगातार फायरिंग कर रहा है जिसमें अब तक 13 नागरिकों की जान जा चुकी है और 59 लोग घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि घायलों में से 44 लोग पुंछ के ही रहने वाले हैं। सेना अधिकारियों के अनुसार जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास कई क्षेत्रों में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है जिसका भारतीय सेना पूरी ताकत से जवाब दे रही है।