Punjab News: शिक्षकों को डांटकर घिरे विधायक जाैड़ामाजरा फिर मांगी माफी

Punjab News: पटियाला जिले में हुए शिक्षा क्रांति समागम के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक चेतन सिंह जाैड़ामाजरा ने कार्यक्रम में व्यवस्था ठीक न होने पर शिक्षकों को डांट दिया। उन्होंने सीएम मान से शिकायत की धमकी भी दी जिससे माहौल गरमा गया।
विपक्ष और अपनी पार्टी से भी मिली फटकार
विधायक के इस व्यवहार की आलोचना न सिर्फ विपक्ष ने की बल्कि उनकी खुद की पार्टी के नेता भी नाराज दिखे। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शिक्षक हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
विधायक ने मांगी माफी और दी सफाई
मामला बढ़ने पर चेतन सिंह जाैड़ामाजरा ने सफाई दी और माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। शिक्षक हमारे गुरु हैं और उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए।
गैरहाजिर शिक्षकों और लापरवाही पर जताई नाराजगी
विधायक ने बताया कि सोमवार को 40 में से 7 शिक्षक बिना सूचना के गायब थे और कई शिक्षक कार्यक्रम के दौरान अंदर बैठे रहे। स्कूल परिसर में बाहरी लोग भी घूम रहे थे। इन सब बातों पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
कार्यक्रम में करोड़ों खर्च पर जताई चिंता
जाैड़ामाजरा ने कहा कि शिक्षा क्रांति जैसे कार्यक्रमों पर सरकार 45 से 46 लाख रुपये खर्च कर रही है और ऐसे में अगर लापरवाही बरती जाए तो यह सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने की बात पर जोर दिया।