ताजा समाचार

Punjab News: सांसद राघव चड्ढा ने संसद में नानकाना साहिब कॉरिडोर का मुद्दा उठाया, सदन में रखी तीन मांगें

Punjab News: आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को सदन में श्री नानकाना साहिब का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब 1947 में देश का विभाजन हुआ था, तब पंजाब प्रांत का भी विभाजन हुआ था। उस समय पंजाब के लाखों परिवारों ने खून बहाया था। राघव चड्ढा ने कहा कि स्वतंत्रता के समय पंजाब के कई गुरुद्वारे पाकिस्तान चले गए थे। पंजाब के सांसद ने संगत के लिए उन गुरुद्वारों में खुले दर्शन और मत्था टेकने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारें ऐसा काम करें जिससे श्रद्धालु आसानी से वहां जा सकें।

Punjab News: सांसद राघव चड्ढा ने संसद में नानकाना साहिब कॉरिडोर का मुद्दा उठाया, सदन में रखी तीन मांगें

श्री नानकाना साहिब के संबंध में मांग उठाई

पंजाब के सांसद ने कहा कि पाकिस्तान में करतारपुर साहिब से लेकर पंजाब साहिब तक कई गुरुद्वारे हैं। इनमें से एक गुरुगोबिंद सिंह जी का जन्मस्थान भी है। उस पवित्र स्थल का नाम नानकाना साहिब है। राघव चड्ढा ने कहा कि नानकाना साहिब लाहौर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने कहा कि जैसे करतारपुर कॉरिडोर बनाकर संगत को जाने और मत्था टेकने का अवसर मिला, वैसे ही नानकाना साहिब जाने का अवसर संगत को खुलकर मिलना चाहिए। राघव चड्ढा ने सदन में तीन तरह की मांगें रखीं।

इन मुद्दों पर मांगें उठाईं

करतारपुर कॉरिडोर की तरह नानकाना साहिब कॉरिडोर भी बनाया जाना चाहिए, दोनों सरकारें इस पर काम करें। दर्शन करने जाने वालों के लिए वीजा, पासपोर्ट, फीस या किसी भी जटिल फॉर्म की जरूरत नहीं होनी चाहिए और प्रक्रिया आसान होनी चाहिए। अमृतसर के अटारी वाघा बॉर्डर से दूरी 140 किलोमीटर है। यह रास्ता सुरक्षित मार्ग बनाया जाना चाहिए ताकि श्रद्धालु और संगत बिना किसी परेशानी के जा सकें।

Back to top button