Punjab News: ऑपरेशन सिंदूर में PGI की भागीदारी ने दिखाया चिकित्सा क्षेत्र का असली चेहरा

Punjab News: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पीजीआई चंडीगढ़ की ऑपरेशन सिंदूर में की गई सेवा की जमकर तारीफ की है। पीजीआई की टीम ने जम्मू कश्मीर के लिए पांच एंबुलेंस और 218 यूनिट ब्लड भेजा था। नड्डा ने इस पर संस्थान की तत्परता और समर्पण को सराहा।
संस्थान की बैठक में 90 नई भर्तियों को मिली मंजूरी
शनिवार को पीजीआई में हुई संस्थान बॉडी की बैठक की अध्यक्षता नड्डा ने की। इस दौरान उन्होंने संस्थान की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए 90 नई पोस्ट को मंजूरी दी। इनमें 80 सीनियर रेजिडेंट्स 4 फैकल्टी मेंबर्स और 6 अन्य पद शामिल हैं। इससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
PGI का भविष्य तय करेगा विजन 2047
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि PGI का भविष्य तय करने के लिए विजन 2047 दस्तावेज की योजना बनाना बेहद जरूरी है। यह रणनीतिक योजना PGI को आने वाले बीस वर्षों में मेडिकल रिसर्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में वैश्विक लीडर बनाने की दिशा में काम करेगी।
सरांगपुर प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश
नड्डा ने सरांगपुर प्रोजेक्ट के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने और तुरंत सौंपने का निर्देश दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 100 बेड का मेडिकल कॉलेज एडवांस कैंसर संस्थान ट्रॉमा सेंटर और ओपीडी बनाना प्रस्तावित है। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में हेल्थकेयर और ट्रेनिंग की क्षमता को काफी बढ़ा देगा।
फिरोजपुर सेटेलाइट सेंटर को मिले 637 नए पद
स्वास्थ्य मंत्री ने फिरोजपुर के सेटेलाइट सेंटर को मजबूत करने के लिए 637 पदों को भी मंजूरी दी है। इनमें 111 फैकल्टी और 526 नॉन फैकल्टी स्टाफ के पद शामिल हैं। लंबे समय से इस मंजूरी की मांग की जा रही थी। नड्डा ने PGI की प्रगति और योजनाओं पर संतोष जताया।