ताजा समाचार

Punjab News: पंजाब पुलिस ने फतेहपुर से दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार IED और रॉकेट लांचर बरामद

Punjab News: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने फतेहपुर से दो आतंकवादियों जग्गा सिंह और मंजींदर सिंह को गिरफ्तार किया। ये दोनों जर्मनी में बसे गैंगस्टर-आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा थे और गोल्डी ब्रार व लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े थे।

आईईडी और रॉकेट लांचर की बरामदगी

इन आतंकवादियों के पास से 2.8 किलोग्राम का एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुआ जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल था। इस आईईडी का उपयोग एक लक्षित स्थान पर आतंकवादी हमला करने के लिए किया जाना था। इसके अलावा जालंधर से एक रॉकेट लांचर भी बरामद हुआ जिससे पंजाब पुलिस ने आतंकवादी साजिश को नाकाम किया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का भंडाफोड़ किया और गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए। उनके पास से एक .32 कैलिबर की पिस्तौल भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि यह दोनों आरोपी राजस्थान के गंगानगर जिले के निवासी थे।

MS Dhoni और रोबोटिक डॉग के बीच मस्ती का वीडियो हुआ वायरल! लाखों में है कीमत
MS Dhoni और रोबोटिक डॉग के बीच मस्ती का वीडियो हुआ वायरल! लाखों में है कीमत

जशान संधू का गिरफ्तारी और गैंग के बारे में खुलासा

गौरव यादव पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जशान संधू 2023 में गंगानगर में हुए एक हत्या मामले में शामिल था। वह विदेशों में छुपकर रह रहा था और अब भारत लौटकर आया था। जशान ने गैंग को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था और उसकी पूछताछ से गैंग के विदेश नेटवर्क का भी पता चला।

अंतरराष्ट्रीय गैंग नेटवर्क का भंडाफोड़

डीजीपी ने कहा कि जशान संधू की गिरफ्तारी से फूगिव और विदेशी हवाला ऑपरेटर ट्रैवल एजेंट्स और गैंग के विदेशी ठिकानों का खुलासा हुआ है। यह कदम इन गैंग नेटवर्क को नष्ट करने में मदद करेगा। पुलिस की इस सफलता से अंतरराष्ट्रीय अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का रास्ता खुला है।

Back to top button