Punjab News: लुधियाना के डीसी कार्यालय में आरडीएक्स की धमकी ने मचाई सनसनी क्या छुपा है इस खतरे के पीछे की सच्चाई

Punjab News: बुधवार को लुधियाना के उप जिला कलेक्टर कार्यालय में बम धमाके की धमकी का मेल आने से अफरा-तफरी मच गई। जब कर्मचारियों ने मेल चेक किया तो इस धमकी का पता चला। सूचना पाते ही तुरंत अधिकारियों ने डीसी हिमांशु जैन को बताया।
डीसी हिमांशु जैन ने पुलिस कमिश्नर को दी जानकारी
धमकी का मेल मिलने के बाद डीसी हिमांशु जैन ने तुरंत पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से बात की और पूरी जानकारी साझा की। इस गंभीर सूचना के बाद पुलिस महकमे में तुरंत हड़कंप मच गया।
थाना नंबर 5 की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत डीसी कार्यालय पहुंचे। साथ ही बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को भी घटनास्थल पर भेजा गया ताकि खतरे का तुरंत पता लगाया जा सके।
डीसी कार्यालय की हर जगह की गई कड़ी तलाशी
बम स्क्वाड और जांच टीमों ने डीसी कार्यालय के हर कोने को कड़ी तलाशी के लिए घेर लिया। डीसी हिमांशु जैन ने बताया कि उन्हें सुबह धमकी मेल मिली थी जिसमें बताया गया था कि कार्यालय में आरडीएक्स रखा गया है।
पुलिस कर रही है मामले की गहन जांच
हिमांशु जैन ने कहा कि धमकी की पूरी जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी गई है और पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। जांच के बाद ही धमकी की वास्तविकता का पता चल सकेगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।