Punjab News: दोनों देशों की गैलरियों में नारे और जोश ने बढ़ाया युद्ध जैसा तनाव इस रिट्रीट समारोह की अनसुनी सच्चाई

Punjab News: मंगलवार शाम को भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के बाद स्थिति सामान्य होने पर जब रिट्रीट समारोह शुरू हुआ तो बीएसएफ जवान और पाक रेंजर एक-दूसरे को घूरने लगे। दोनों ओर गैलरी में बैठे दर्शकों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। रिट्रीट समारोह के दौरान युद्ध जैसा माहौल बना रहा।
बीएसएफ जवानों के कदमों की गूंज ने बढ़ाया तनाव
जब बीएसएफ जवान जमीन पर कदम रखते थे तो उसकी आवाज गैलरी में बैठे दर्शकों के कानों में गूंजती थी। यह आवाज पाकिस्तानी गैलरी में बैठे लोगों के दिलों में डर पैदा करती थी। रिट्रीट समारोह बिना ज़ीरो लाइन की बैरिकेड हटाे बिना आयोजित किया गया।
दर्शकों की कम उपस्थिति के बीच उत्साह बना रहा
दोनों देशों की गैलरियों में दर्शकों की संख्या कम थी। समारोह स्थल पर आज़ादी के गीत गूंज रहे थे। जैसे ही रिट्रीट समारोह शुरू हुआ दोनों ओर की गैलरियों में सन्नाटा फैल गया लेकिन बीएसएफ जवानों के कदमों की आवाज़ ने इसे तोड़ा। जवान एक-दूसरे को ताकते हुए छाती ठोंकते थे।
दर्शकों का जोश और देशभक्ति के नारे
गैलरियों में बैठे लोग भावुक हो गए और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। समारोह के दौरान उत्साह और जोश बना रहा। जब झंडा उतारने का समय आया तो दोनों तरफ के दर्शक खड़े होकर समारोह को सम्मानित करने लगे। झंडा उतारना अब अपनी सीमा के अंदर किया गया।
सेना की हिम्मत बढ़ाने के लिए लोग आए
हुसैनीवाला में मौजूद बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट एमएस बिष्ट ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद रिट्रीट समारोह रुका हुआ था। अब जब माहौल बेहतर हुआ है तो सीमित तौर पर इसे शुरू किया गया है। जनता रिट्रीट समारोह देखने आई और जवानों का मनोबल बढ़ाया। ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है।