Punjab News: चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, बगलामुखी माता की गर्दन से चोरी हुआ हार, दानपात्र से नगदी भी चुराई
Punjab News: शिवाला भाग भैयां के पास स्थित जज नगर में स्थित शिव मंदिर में चोरों ने हमला किया। उन्होंने माता बगलामुखी की गर्दन से हार चुरा लिया और दानपात्र को भी तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने दानपात्र से तीस हजार रुपये की नकदी चुरा ली।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वही आरोपी बार-बार चोरी करते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। हरी राम ने बताया कि बुधवार को पंडित मंदिर बंद करके घर चले गए थे। जब वे गुरुवार की सुबह पहुंचे, तो मंदिर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
चोर उसी रास्ते से मंदिर में घुसे। फिर, उन्होंने बगलामुखी माता जी की गर्दन से हार चुरा लिया और दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चुरा ली। क्षेत्रवासियों के मुताबिक, दानपात्र से तीस हजार रुपये की चोरी की गई है।
उधर, सब-इंस्पेक्टर चंद्र मोहन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।