ताजा समाचारहरियाणा

Purchase of Mustard: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, 15 मार्च से शुरु होगी सरसों की खरीद

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिले की 3 अनाज मंडियों में 15 मार्च से सरसों की खरीद होगी। रेवाड़ी में हैफेड, कोसली और बावल में हरियाणा वेयरल हाउस सरसों की खरीद होगी।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिले की 3 अनाज मंडियों में 15 मार्च से सरसों की खरीद होगी। रेवाड़ी में हैफेड, कोसली और बावल में हरियाणा वेयरल हाउस सरसों की खरीद होगी। सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विटंल होगी।

सरसों की खरीद को लेकर आढ़तियों के साथ हैफेड डीएम और मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ के साथ मीटिंग हुई। प्रशासन अभी तक तय नहीं कर पाया है कि सरसों की खरीद रेवाड़ी अनाज मंडी में होगी या फिर बिठवाना सब्जी मंडी। किसान ने 1 दिन में 25 क्विंटल सरसों खरीदी जिसका गेट पर टोकन मिलेगा। वहां से पास होने के बाद सरसों मंडी में आएगी।

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, 26 मार्च से पहले करवा लें ये काम

किसान सरसों को सुखाकर मंडी में लाएं। 8 फीसदी तक नमी वाली सरसों खरीदी जाएगी। 2 फसीदी तक मिलावट, कच्चा सिकुड़ा हुआ दाना 4 फीसदी तक, क्षतिग्रस्त दाना 2 प्रतिशत तक वाली सरसों ही खरीदी जाएगी। अगर इससे ज्यादा फीसदी पाया जाता है तो वो सरसों नहीं खरीदी नहीं जाएगी।

 

New Highway: हरियाणा में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button