हरियाणा

गुरुग्राम में होटल संचालक एवम उंसके बेटे पर क़ातिलाना हमला

सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – बिलासपुर थाना इलाके के सिधरावली गाँव में यादव होटल मालिक पर गाँव के ही सरपंच द्वारा गोली चलवाने का मामला सामने आया है। दरअसल वाक्या दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के आखरी गाँव सिधरावली गाँव का है। सिधरावली गाँव के यादव होटल के मालिक ईश्वर और उसके बेटे पर सिधरावली गाँव के सरपंच द्वारा अवैध वसूली के तहत गोली मवाने का मामला सामने आया है। गोली चलाने वाले मौके से गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल घायलों का इलाज गुरुग्राम के मनेसर के प्राइवेट हॉस्पिटल मे चल रहा है दोनों पिता पुत्र खतरे से बाहर है। पुलिस नें हत्या का प्रयास और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस नें तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

READ THIS:- रोहतक में ब्लॉक समिति की मैम्बर के पति की चाकू मारकर हत्या

सिधरावली गाँव के यादव होटल के मालिक ईश्वर का कहना है कि कल देर शाम सिधरावली गाँव के ही दो लड़के दीपक और कपिल आए और ईश्वर से उनके बेटे के बारे में पूछने लगे और उनका बेटे को सामने पाते ही उन्होने फायरिंग कर दी, इस दौरान ईश्वर भी बचाव में बीच मे आए तो उन पर भी फायरिंग कर दी और वहाँ से वो दोनों भाग गए। होटल मालिक ईश्वर का ये भी कहना है कि सिधरावली के मौजूदा सरपंच नें फोन पर उनको 10 दिन के अंदर होटल बंद करने कि धम्की भी दी थी। होटल मालिक और उनके बेटे को गोली लागने के बाद मनेसार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां दोनों कि हालत ठीक है और होटल मालिक ईश्वर नें मीडिया के सामने आकार खुद आपबीती बताई। फिलहाल पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों कि तलाश जारी है ।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button