हरियाणा

गुरुग्राम वासियों की सुरक्षा के लिए RAF ने संभाला मोर्चा, मिला सुरक्षा का भरोसा

सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम शहर में रविवार को ए -194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के (उप.-कमाण्डेंट) सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस जोन पश्चिम, गुरुग्राम के पुलिस थानों के क्षेत्र मे परिचित अभ्यास के लिए पुलिस लाईन में एसीपी मंजीत सिंह से मुलाकात कर रैपिड एक्शन फोर्स की टीम व पुलिस ने संयुक्त रूप से शहरी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया साथ ही थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की।

इस दौरान पुलिस लाईन गुरुग्राम से मोर चौक होते हुए, अग्रवाल धर्मशाला चौक, गुरुद्वारा रोड, सोहना चौक, भूतेश्वर मंदिर चौक, खांडसा मंडी, हिमगिरी चौक, बसई फ्लाईओवर, ईएसआई अस्पताल सैक्टर-9, सैक्टर-4/7 चौक, प्रकाश पुरी चौक, भगत सिंह चौक, शीतला माता रोड, सीआरपी चौक, कटारिया चौक, घोड़ा चौक, सैक्टर-14 कॉलेज, पुलिस लाईन्स गुरुग्राम तक एरिया में फ्लैग मार्च किया गया।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

इसके अलावा आमजन से पूर्व में घटित हुए दंगो, भविष्य में संभावित दंगों के बारे में सहित अन्य विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारियां हासिल की। वहीं सुनील कुमार (उप-कमाण्डेंट) ने बताया कि परिचित अभ्यास के दौरान थाना क्षेत्र में संवेदनशील जगह, बलवाईयों की सूची तैयार किया गया ताकि क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा होने पर अधिक प्रभावी/कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

अभ्यास का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और आमजन में सामजस्य स्थापित करना है, जिससे कि भविष्य की संभावित चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके इस अभ्यास के दौरान सुभाष चंद्र मीणा (सहा. कमांडेंट) निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, पश्चिम जिला पुलिस के सभी थाना प्रबन्धक, 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तथा थाने की पुलिस टीमों ने भाग लिया।

Back to top button