Rahul Gandhi: भागलपुर में Pappu Yadav को बड़ा झटका दिया, अग्निवीर युवाओं को संदेश भी दिया
Rahul Gandhi Bihar Visit: Congress नेता Rahul Gandhi ने आज भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. Rahul Gandhi ने इस दौरान अग्निवीर योजना, MNREGA मजदूरी और सरकारी नौकरियों को लेकर भी संदेश दिया. इस दौरान Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. Rahul Gandhi ने इस दौरान PM Modi को भी घेरा
Rahul Gandhi ने दिया Pappu Yadav को झटका
सबसे हैरानी वाली बात तो ये रही कि इस दौरान Rahul Gandhi ने Pappu Yadav को आईना भी दिखाया. Rahul Gandhi ने Pappu Yadav को झटका देते हुए इंडी गठबंधन के 5 उम्मीदवारों के नाम लिए लेकिन एक बार भी Pappu Yadav का नाम नहीं लिया. हालांकि, Pappu Yadav Congress में होने का दावा करते हैं. लेकिन Rahul Gandhi के इस ऐलान से साफ है कि Congress Pappu Yadav को कोई भाव नहीं देना चाहती.
अग्निवीर योजना को लेकर Rahul Gandhi ने दिया संदेश
Rahul Gandhi ने कहा कि भारत को दो तरह के शहीदों की जरूरत नहीं, एक तरह के शहीदों की जरूरत है: Rahul Gandhi ने भागलपुर में जनसभा के दौरान अग्निवीर योजना को उखाड़ फेंकने की बात कही. इस दौरान Rahul Gandhi ने सरकारी नौकरियों पर भी बात की.
BJP को 150 सीटें भी नहीं मिल रही हैं: Rahul Gandhi
Rahul Gandhi ने कहा कि BJP भले ही 400 सीटों का दावा कर रही है, लेकिन उसे 150 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं. उन्होंने कहा कि BJP लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है.
Modi ji ने देश को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है: Rahul Gandhi
Rahul Gandhi ने कहा कि Modi ji ने देश को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है. युवा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगे रहते हैं. जो रोजगार देते थे उन्हें गलत GST और नोटबंदी ने बर्बाद कर दिया। Congress नौकरियों के दरवाजे खोलेगी. हमारी सरकार हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देगी।
सभी स्नातकों को एक साल के लिए 1 लाख रुपये मिलेंगे: Rahul Gandhi
Rahul Gandhi ने कहा कि सभी ग्रेजुएट्स को एक साल के लिए 1 लाख रुपये मिलेंगे. युवा एक साल तक अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग लेंगे और अगले साल स्थायी हो जाएंगे.