Rahul Gandhi का ऐलान! बीजेपी को हराने का एकमात्र रास्ता कांग्रेस है

Rahul Gandhi ने गुजरात के मोडासा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई पार्टी बीजेपी को हरा सकती है तो वह सिर्फ कांग्रेस है। उन्होंने इसे सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि विचारधारात्मक लड़ाई बताया और कहा कि इस लड़ाई का रास्ता गुजरात से होकर गुजरता है।
गुजरात को बताया सबसे अहम राज्य
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की शुरुआत गुजरात से हुई थी और यह राज्य महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसी महान हस्तियों की भूमि है। उन्होंने माना कि गुजरात में पार्टी लंबे समय से कमजोर रही है और अब यहां नई ऊर्जा भरने की जरूरत है।
#WATCH | Modasa, Gujarat | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "… The ongoing fight is not just a political fight but also a fight of ideologies between BJP-RSS and Congress… The whole country knows that if anyone can defeat the BJP, it is only the Congress… pic.twitter.com/ZR13qypEr5
— ANI (@ANI) April 16, 2025
स्थानीय नेताओं को मिलेगी ताकत
उन्होंने यह भी कहा कि अब जिलों की राजनीति जिला स्तर से ही चलाई जाएगी न कि अहमदाबाद से। जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी और अधिकार दोनों दिए जाएंगे। टिकट वितरण में स्थानीय लोगों को तवज्जो दी जाएगी ताकि संगठन और उम्मीदवारों के बीच बेहतर तालमेल हो।
दल बदलू नेताओं को किया गया सावधान
राहुल गांधी ने चेताया कि पार्टी के अंदर कुछ लोग हैं जो बीजेपी से मिले हुए हैं। ऐसे लोगों को पहचान कर कांग्रेस से प्रेमपूर्वक बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में सिर्फ वे ही लोग रहेंगे जो जनता से जुड़े हुए हैं और बूथ स्तर पर सक्रिय हैं।
युवा पीढ़ी को पार्टी से जोड़ने का आह्वान
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब कांग्रेस को नई पीढ़ी से जोड़ा जाए। जो लोग जनता के बीच काम करते हैं उन्हें आगे लाया जाएगा। जो चुनाव जीतने के बाद संगठन को भूल जाते हैं उन्हें सबक सिखाया जाएगा। गुजरात में यह एक पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरू किया जा रहा है।