राहुल गांधी की 72 हजार सालाना देने की घोषणा से गरीब खुश – बचन सिंह आर्य
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब व मजदूर आदमी की पार्टी है और कांग्रेस का हाथ हमेशा गरीब आदमी के साथ रहा है। उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कांग्रेस सरकार बनने के उपरांत हर गरीब परिवार को 6000 रूपए मासिक अर्थात 72000 रूपए सालाना देने की घोषणा की है। राहुल गांधी की इस घोषणा से पूरे देश का गरीब, पिछड़ा, मजदूर व अत्यंत न्यूनतम वाला व्यक्ति बेहद खुश है तथा उनके प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहा है।
READ THIS:- एक बस पर सवार सभी हरियाणा कांग्रेसी नेताओ ने निकाली परिवर्तन बस रथ यात्रा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चाहते हैं कि लोगों को गरीबी की दलदल से निकाला जाए और इस योजना बेहद कारगर साबित होगी। इस योजना के माध्यम से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा। इस योजना के तहत देश में 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रूपए उनके खाते में डाले जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच है कि देश के करोड़ों लोग अगर गरीबी का दंश झलेंगे तो एक नए भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती।
यदि कांग्रेस 2019 में सत्ता में आती है तो हम प्रत्येक गरीब आदमी को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देने के लिए प्रतिबंद्ध होंगे ताकि गरीबी और भूखमरी से निपटा जा सके। यह कांग्रेस का दृष्टिकोण और वायदा है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने गरीबों की सहायता की हो। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी व डा. मनमोहन सिंह के शासन में गरीबों को मुफ्ट प्लॉट दिए गए थे। उन प्लाटों में घर बनाकर गरीब आदमी पूरे सम्मान के साथ अपना जीवन बसर कर रहा है।