Raid 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन भारी गिरावट, अजय देवगन की फिल्म की ‘रेड’ पड़ गई ठंडी

अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है। जहां पहले दिन इस फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन की कमाई घटकर 11.75 करोड़ रुपये (अनुमानित) रह गई। यानी करीब 8 करोड़ रुपये की गिरावट, जिसने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।
दूसरे दिन का कलेक्शन: गिरावट ने बढ़ाई टेंशन
1 मई को रिलीज हुई ‘रेड 2’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। सिनेमाघरों में पहले दिन अच्छी भीड़ देखने को मिली। लेकिन दूसरे दिन यानी 2 मई को वीकडे पड़ने और वर्ड ऑफ माउथ के धीमे प्रभाव के चलते फिल्म की कमाई में गिरावट आई। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
दो दिन में 31 करोड़ के करीब पहुंची कमाई
दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई करीब 31 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। हालांकि ये आंकड़ा अजय देवगन की पिछली कुछ फिल्मों से तेज जरूर है, लेकिन गिरती स्पीड संकेत दे रही है कि अगर वीकेंड पर उछाल नहीं आया, तो फिल्म की रफ्तार धीमी हो सकती है।
‘रेड 2’ ने इन हिट फिल्मों को पछाड़ा
ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में ‘रेड 2’ ने अजय की तीन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया:
-
शैतान – ₹15.21 करोड़
-
दृश्यम 2 – ₹15.38 करोड़
-
तानाजी – ₹15.10 करोड़
इनके मुकाबले ‘रेड 2’ की ओपनिंग सबसे ज्यादा रही, जो दर्शाता है कि स्टार पावर और फ्रेंचाइज़ी का फायदा फिल्म को जरूर मिला।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘रेड 2’ 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन फिर एक बार ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस बार कहानी पहले से भी ज्यादा तीखी और राजनीतिक रंग में रंगी है। लेकिन जहां कहानी ने कुछ दर्शकों को आकर्षित किया, वहीं स्क्रीनप्ले और नया पैनापन न होने की शिकायत भी सामने आई है।
वीकेंड पर टिकी उम्मीदें
अब फिल्म की असली परीक्षा शनिवार और रविवार को होगी। अगर वीकेंड पर कलेक्शन दोबारा उछाल लेता है, तो फिल्म की दौड़ लंबी हो सकती है। लेकिन अगर गिरावट बरकरार रही, तो ‘रेड 2’ की ‘छापेमारी’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हो सकती है।