Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई

Rakesh Poojary Death: साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाडीलु’ सीजन 3 के विजेता और मशहूर अभिनेता राकेश पुजारी का निधन हो गया है। सिर्फ 33 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हुई है। सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी असमय मौत से सदमे में हैं।
फैमिली फंक्शन के दौरान आया हार्ट अटैक
OneIndia की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब राकेश पुजारी अपने परिवार के साथ एक फंक्शन में शामिल होने गए थे। यह फंक्शन कर्नाटक के उडुपी जिले के कार्कला तालुक के निट्टे गांव में आयोजित मेहंदी समारोह था। सोमवार तड़के करीब 2 बजे राकेश को अचानक हार्ट अटैक आया। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस फंक्शन में ली गई उनकी आखिरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो दोस्तों के साथ हंसते हुए पोज देते दिख रहे हैं।
शिवराज केआर पीट ने दी पुष्टि: कोई बीमारी नहीं थी
राकेश के दोस्त और एक्टर शिवराज केआर पीट ने उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राकेश पूरी तरह से स्वस्थ थे और उन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं थी। वह एक दोस्त की शादी में शामिल होने अपने गांव गए थे। वहां उन्होंने खूब डांस भी किया था। अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि उन्हें कम बीपी की वजह से कार्डियक अरेस्ट हुआ। राकेश की मौत ने टीवी और फिल्म जगत के कई सितारों को भावुक कर दिया है।
टीवी से फिल्मों तक का शानदार सफर
राकेश पुजारी ने अपने करियर की शुरुआत ‘कॉमेडी खिलाडीलु’ के दूसरे सीजन से की थी जिसमें उनकी टीम रनरअप रही थी। लेकिन तीसरे सीजन में जब उनकी टीम ने जीत हासिल की तो उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। इसके बाद वे कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन गए। टीवी के अलावा उन्होंने थिएटर और फिल्मों में भी काम किया था। वह ‘पैलवान’ और ‘एट्टु एन्था लोकवय्या’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने तुलु भाषा की फिल्मों ‘पेट्कम्मी‘ और ‘अम्मार’ में भी अभिनय किया था। उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक होनहार कलाकार को खो दिया है।