सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा) – लोकतंत्र सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक जलमाना मे जिला अध्यक्ष मनजीत पांचाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमें बल्ला, जलमाना व असंध मंडल के पदाधिकारियो ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष मनजीत पांचाल ने धर्मपाल जांगडा को मंडल अध्यक्ष जलमाना, रोहताश कश्यप मंचूरी को युवा अध्यक्ष जलमाना वही पवन शर्मा मूनक को बल्ला मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त किया। जिला अध्यक्ष मनजीत पांचाल ने कहा कि 2 सितम्बर को पानीपत मे होने वाली रैली प्रदेश की राजनीति की दिशा व दशा तय करेगी जिसमें लाखों की संख्या में लोग भाग लेगे।
उन्होने कहा कि पिछले पांच मुख्यमंत्रियो ने नौकरियो मे पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव किया और इस भेदभाव को मिटाने के लिए वही सभी वर्गो को समानता का अधिकार दिलाने के लिए 2 सितम्बर को रैली मे सांसद सैनी नई पार्टी की घोषणा करेगे। बल्ला मंडल उपाध्यक्ष पवन शर्मा व जलमाना मंडल धर्मपाल जांगडा ने जिला अध्यक्ष मनजीत पांचाल को आश्वासन देते हुए कहा कि दोनो मंडलो से हजारों की संख्या मे लोग भाग लेंगे।
इस अवसर पर हल्का अध्यक्ष राजबीर कश्यप, हल्का प्रभारी पवन कश्यप, एससी सैल जिला अध्यक्ष मंगत राम वाल्मिकी, बीसी सैल हल्का अध्यक्ष श्याम पाल रोहिला, युवा हल्का अध्यक्ष रोहताश कश्यप, प्रदीप जांगडा, नंबरदार जयपाल प्रजापति, नंबरदार रतन लाल जांगडा, सोमबीर बैरागी, संजीव वाल्मिकी, बलविन्द्र सिंह, जितेन्द कश्यप, राकेश कश्यप, अनिल रंगा, सतपाल जांगडा, नरसी कश्यप, राजपाल पांचाल, कैलाश सैनी, जनरैल काम्बोज, रिषि सैनी व सचिन कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।
Aluminium scrap carbon emissions Scrap aluminium upcycling Scrap metal dealer
Hello! Your website is a goldmine of information. Let’s take your commitment to environmental sustainability a step further together by recycling used batteries for cash. Learn about our environmentally friendly disposal program with high prices per kilogram Recycling efficiency for batteries Until our next adventure