राष्‍ट्रीय

Ravidas Mehrotra ने लखनऊ लोकसभा सीट से टिकट नामंजूरी पर अपने विचार व्यक्त किए, कहा – अखिलेश के संपर्क में हूं…..

Lucknow: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन आधिकारिक घोषणा के बाद भी समाजवादी पार्टी में टिकट बदले जा रहे हैं. SP अब तक 8 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर टिकट बदल चुकी है. इस बीच लखनऊ से Ravidas Mehrotra का टिकट कटने की खबर सामने आई। इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि SP किसी और चेहरे को टिकट देगी। हालांकि, SP विधायक और पूर्व मंत्री Ravidas Mehrotra ने इस खबर को महज अफवाह बताया है.

टिकट कटने की खबर का खंडन

Ravidas Mehrotra ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने की खबर को बेबुनियाद बताते हुए मीडिया से कहा कि यह महज अफवाह है. उनका टिकट नहीं काटा गया है और लगातार Akhilesh Yadav से बातचीत की जा रही है. पार्टी के लिए प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन से मेरे नाम की घोषणा हुई है, मैं लगातार अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ काम कर रहा हूं. लखनऊ मध्य से विधायक Ravidas Mehrotra को SP ने लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दें कि इस सीट पर BJP के टिकट पर सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मैदान में हैं.

Ravidas Mehrotra की जगह आरके ठुकराल

लोकसभा चुनाव की घोषणा से काफी पहले ही Akhilesh ने Ravidas Mehrotra को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. लेकिन रविवार को खबरें आईं कि Ravidas Mehrotra को बदला जा सकता है. SP डॉ. आरके ठुकराल को नया प्रत्याशी बना सकती है। डॉ. आरके ठुकराल और SP मुखिया Akhilesh Yadav की मुलाकात के बाद चर्चा तेज हो गई है. SP अब तक एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी बदल चुकी है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही लखनऊ से भी नये प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है.

ऐसी ही स्थिति मेरठ में भी रही

यही स्थिति मेरठ में भी देखने को मिली, जहां सबसे पहले योगेश वर्मा को टिकट दिया गया. फिर अचानक विधायक अतुल प्रधान को सरधना विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. फिर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई.

Back to top button