RBSE 12th Result: 11 लाख छात्रों की धड़कनें तेज! राजस्थान बोर्ड रिजल्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट

RBSE 12th Result: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 22 मई को शाम 5 बजे बारहवीं के साइंस आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब दसवीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। लाखों छात्र अपनी मेहनत का नतीजा देखने को तैयार हैं।
दसवीं का रिजल्ट इस दिन आ सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 25 मई को दोपहर 12 बजे जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट खोलें। फिर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें। अब रोल नंबर डालें और सबमिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब मार्कशीट डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।
इस बार परीक्षा में इतने छात्रों ने लिया हिस्सा
इस बार दसवीं की परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे। यह परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक चली थी। सभी छात्र अब अपने प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट आने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे और आगे की तैयारी कर पाएंगे।
पिछली बार का रिजल्ट रहा शानदार
साल 2024 में दसवीं का रिजल्ट 29 मई को जारी हुआ था। कुल 93.04 फीसदी छात्र पास हुए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। जहां 93.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं वहीं 92.64 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की थी। फेल होने वालों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा भी हुई थी।