हरियाणा

Homosexual Murderer : हरियाणा : अपनी मां व भाई की हत्यारोपी हैं समलैंगिक

सत्य खबर, यमुनानगर ।
यमुनानगर में हुए मां-बेटे के डबल मर्डर केस में हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। मीना सैनी (45) व उनके बेटे राहुल (24) की हत्या किसी और ने नहीं, ​बल्कि उनकी बेटी काजल व भाई के बेटे कृष ने मिलकर की थी। यह बात काजल ने पूछताछ में कबूल की है। पुलिस ने काजल पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया है।

काजल की मौसी किरण ने बताया कि 27 वर्षीय काजल समलैंगिक है। इसका पता तब चला, जब कुछ साल पहले काजल ने राहुल की शादी अपनी सहेली से करा दी थी। रात में राहुल की पत्नी काजल के कमरे में चली जाती थी। इस पर घर में झगड़ा हुआ और राहुल की पत्नी घर से चली गई। मीना ने राहुल की दूसरी शादी कराई तो काजल ने अपनी भाभी के साथ जबरदस्ती की। इस कारण वह भी राहुल को छोड़कर चली गई। काजल अपनी लाइफ में मां व भाई को रोड़ा मानती थी।

इंस्पेक्टर जगदीश ने कहा कि काजल का बोल व व्यवहार लड़कों जैसा है। उसमें वाई फैक्टर नजर आ रहा है। इसे लेकर घर में विवाद था। वह एक बार घर से भी चली गई थी। वह यमुनानगर में मोबाइल कंपनी की ओर से मोबाइल शॉप पर सेल्स गर्ल का काम करती है।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इंस्टाग्राम पर उसने VIP नवाब के नाम से अकाउंट बनाया हुआ है। उसके करीब 1200 फॉलोअर हैं और 820 पोस्ट की हुई हैं। इसके अलावा, उसने हाथ पर टैटू भी बनवाया हुआ है, जिस पर नवाब लिखा हुआ है।
ऐसे दिया घटना को एंजाम
पुलिस पूछताछ में काजल ने बताया, ‘रविवार सुबह 10 बजे राहुल शेविंग कराने गया हुआ था। तभी मां मीना के सिर पर कुछ मारकर गिराया और ईयरफोन की तार से गला दबाकर मार दिया। फिर मामा के बेटे कृष को बुलाया। तभी राहुल आ गया। उसे धक्का देकर गिराया। फिर हाथ मरोड़ा और पैर पकड़ लिए। कृष ने गमछे से राहुल का गला दबा दिया।’

पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से लग रहा है कि वारदात के समय मीना व राहुल ने हत्यारोपी के साथ हल्का संघर्ष भी किया होगा। हत्यारे ने मीना के सिर पर रॉडनुमा मजबूत चीज से वार किया होगा, क्योंकि सिर में चोट मिली है। राहुल की कोहनी टूटी मिली है। कोई जहरीला या नशीला पदार्थ दिया गया था या नहीं, इसकी जांच के लिए बिसरा लैब में भेजा जाएगा।
किस लिए किया ये कांड
पुलिस के अनुसार, जब काजल के नाना की मौत हुई, तब मीना घर की बड़ी बेटी थी। मीना के 2 भाई व एक बहन है। एक भाई की मौत हो चुकी है, जिसका बेटा कृष हत्याकांड में शामिल है। मीना की मां ने अपने 40 गज के मकान और 200 गज के प्लाट की वसीयत मीना के नाम कर दी थी। उसमें लिखाया था कि जब सारे बच्चे बड़े हो जाएंगे, तब इस संपत्ति का सभी में बंटवारा कर दिया जाएगा।

जब सब बड़े हुए तो मीना ने बंटवारे से मना कर दिया। इसी वजह से उसका अपने भाई शिवा उर्फ छोटू और बहन किरण के साथ भी विवाद हुआ था। पिता की मौत के बाद कृष को लग रहा था कि कहीं उसे घर से भी बेदखल न होना पड़े। इसलिए उसने ढाई महीने पहले काजल से दोस्ती कर ली। काजल को उसकी मां व भाई रोकते-टोकते थे। इसलिए दोनों के बीच तय हुआ कि अगर मां-बेटा रास्ते से हट जाएंगे तो 58 गज का पूरा मकान काजल का हो जाएगा। कृष को 40 गज का मकान और 200 गज का प्लाट मिल जाएगा। दोनों ने रविवार को मौका देखकर हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

अब मकान में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस काजल के मामा शिवा उर्फ छोटू और मौसी किरण से भी पूछताछ कर रही है। संपत्ति विवाद को लेकर भी जांच की जा रही है।
पुलिस को किया गुमराह
पुलिस के अनुसार, काजल ने 24 घंटे में 25 बार वारदात की कहानी बदली। किरण ने बताया कि बचपन से ही काजल को भी राहुल की तरह ही पाल पोस कर बड़ा किया तो वह भी खुद को लड़की नहीं, बल्कि लड़का ही समझती थी। उसने लड़कियों वाले कपड़े पहने ही नहीं।

Back to top button