हरियाणा

आप पार्टी ने किया शहीदों को याद

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने शनिवार को शहीदों को याद करके उन्हे नमन किया। नगर के हाट रोड़ पर स्थित आप नेता भीम सिंह मलिक के कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और नतमस्तक होकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में भीम सिंह मलिक ने कहा कि आज के ही दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दे दी गई। भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए 23 साल की उम्र में हंसते-हंसते अपने जीवन का बलिदान दे दिया। तभी से हर साल 23 मार्च को इन तीन शहीदों की याद में शहीदी दिवस मनाया जाता है। शहीद भगत सिंह का मानना था कि व्यक्तियों को कुचलकर भी आप उनके विचार नहीं मार सकते हैं।

गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?
गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?

READ THIS:- जिंदगी की जंग जीत गया नदीम, सुरंग में दिया रेस्कू ऑपरेशन को अंजाम

निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार, ये दोनों क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं। जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बल पर ही आजादी की सांस ले रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से लाभ सिंह सिन्धु, भीम सिंह मलिक, विकास कंसल, हीरानन्द शर्मा, स. सूबा सिंह, हरदीप सिंह, राजेश लाम्बा, धूप सिंह मलिक, राज सिंह बुरा, रमेश मलिक, सुनील शर्मा, सन्दीप बागडू, सुरेंद्र व महाबीर सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

Back to top button