हरियाणा

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन पद रिटायर्ड जस्टिस बत्रा ने संभाला ।

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़, सतीश भारद्वाज :

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष तथा दो सदस्यों ने बुधवार को अपना नया पदभार ग्रहण कर लिया। प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों नियुक्ति की है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस ललित बत्रा को हरियाणा मानवअधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं रिटायर्ड जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को सदस्य नियुक्त किया है।
बता दें कि जस्टिस ललित बत्रा हाईकोर्ट के पूर्व जज रहे हैं, तथा कुलदीप जैन जिला और सत्र न्यायाधीश रहे हैं। दीप भाटिया वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मानव अधिकार में सदस्य एवं कार्यवाहक अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स चेयरमैन के अध्यक्ष भी रहे हैं।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए सर्च कमेटी की पहली बैठक शनिवार को बुलाई गई थी। आयोग में अध्यक्ष का पद करीब 19 महीने से व सदस्यों के पद पिछले 14 माह से खाली थे। जिससे आयोग में मानवाधिकारों के हनन से संबंधित केसों की सुनवाई नहीं हो रही थी।

हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई थी फटकार

बीते सप्ताह हुई सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस संबंध में सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। वहीं यह स्पष्ट कर दिया कि यदि अगली सुनवाई तक पद नहीं भरे गए तो संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के समक्ष उपस्थित होगा और याचिकाकर्ता को मुकदमे की लागत के रूप में 50 हजार रुपए अपनी जेब से देने होंगे।
इस मामले में जिला कैथल निवासी शिवचरण ने याचिका दाखिल करते हुए मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सदस्यों के पद भरने की मांग की थी। याचिका पर सरकार ने पहले 30 मार्च तक और बाद में लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद चेयरमैन और सदस्य के पद भरने का अदालत को विश्वास दिलाया था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं याची के वकील ने कोर्ट को बताया कि एक समय में देश का सबसे बेहतर मानवाधिकार आयोग का माने जाने वाला हरियाणा मानवाधिकार आयोग अब अपने अधिकारों के लिए मोहताज हैं। अब आयोग में न तो चेयरमैन है न ही कोई सदस्य। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, अब वो अपने अधिकारों के लिए किसके आगे गुहार लगाएंगे।

ये है आयोग का स्ट्रक्चर

हरियाणा मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन का एक और सदस्यों के दो पद हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस के मित्तल हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन पद से और सदस्य जस्टिस केसी पुरी अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद एकमात्र सदस्य दीप भाटिया के सहारे आयोग सितम्बर 2023 तक चलता रहा।

भाटिया के सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग पूरी तरह से चेयरमैन और सदस्य विहीन हो गया था। किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए अब मजबूरी में इस विषय को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निर्देश देने की मांग की गई है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

याचिका में इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी गई है जो कोर्ट के आदेश के बाद भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वहीं अब मानवाधिकार आयोग को नया अध्यक्ष व दो सदस्य मिल गए हैं तो अदालत भी नरम रुख अपनाकर मामले का निपटान करने के आदेश दे सकती है।

Back to top button