आयुष्मान भारत योजना से मिलेगा 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज – साहब सिंह
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कस्बे के वार्ड नंबर-1 स्थित काटजू नगर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड बनाए गए। सी.एस.सी. तरावड़ी की तरफ से वार्ड में शिविर लगाकर लोगों को इस योजना के लाभ से भी अवगत करवाया गया। जानकारी देते हुए सी.एस.सी. अटल सेवा केंद्र के कोर्डिनेटर साहब सिंह व पार्षद आत्मप्रकाश ने बताया कि इस योजना में शामिल व्यक्ति को 5 लाख रुपए का ईलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में निशुल्क मिलेगा। उन्होंने बताया कि सी.एस.सी. अटल सेवा केंद्र की ओर से प्रत्येक वार्ड में जाकर नगरपालिका तरावड़ी व पार्षदों के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाऐंगे।
इन अस्पतालों में करवा सकेंगे इलाज
आयुष्मान भारत योजना के तहत उपभोक्ताओं को निशुल्क 5 लाख रुपए का ईलाज मिलेगा। उपभोक्ता सरकारी अस्पताल में कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कालेज, सिविल अस्पताल करनाल तथा नीलोखेड़ी व असंध के उपमंडल स्तरीय अस्पताल में योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा निजी अस्पताल में रामा सुपर स्पेसिलिटी व क्रिटिकल केयर अस्पताल, संजीव बंसल सिग्नस अस्पताल, बाला जी अस्पताल, मिनानी अस्पताल, विर्क अस्पताल प्राईवेट लिमिटेड, के.सी. सचदेवा अस्पताल, मिगलानी नर्सिंग होम, सुशील गर्ग अस्पताल, सरस्वती नेत्रालय, पार्क अस्पताल, भटनागर आई केयर सेंटर, हरियाणा अस्पताल, अरविंद अस्पताल, ठाकुर आई एंड मैटरनिटी अस्पताल, श्री मूलचंद किडनी हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, सूर्या हॉस्पिटल तथा श्रीहरि हॉस्पिटल, अर्पणा हॉस्पिटल, सेठ हॉस्पिटल, हरियाणा नर्सिंग होम, श्री रामचन्द हॉस्पिटल तथा पारस नर्सिंग होम शामिल हैं।