राष्‍ट्रीय

RSS Song: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मंदिर में बजा राजनीतिक सुर विपक्ष ने उठाए सवाल

RSS Song: केरल के कोल्लम जिले के कोट्टुक्कल स्थित एक मंदिर में हुए संगीत महोत्सव के दौरान RSS का ‘गण गीतम’ गाया गया इस घटना से बड़ा विवाद खड़ा हो गया कांग्रेस ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है

संगीत मंडली ने पेश किया RSS का गीत

यह गीत एक प्रोफेशनल संगीत मंडली द्वारा रविवार सुबह आयोजित ‘गान मेला’ के दौरान गाया गया था इस आयोजन का स्थान वह मंदिर था जो त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के अंतर्गत आता है इस वजह से मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है

मंदिर परिसर में लगे RSS के झंडे

पुलिस ने बताया कि इस संगीत महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में RSS के झंडे भी लगाए गए थे यह आरोप सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है जिससे राजनीति और धार्मिक स्थलों के मिश्रण को लेकर बहस तेज हो गई है

Indian Navy: पाहलगाम के बाद समुद्र में गरजा भारत! नौसेना ने दिखाई ताकत तो कांप उठा पाकिस्तान!
Indian Navy: पाहलगाम के बाद समुद्र में गरजा भारत! नौसेना ने दिखाई ताकत तो कांप उठा पाकिस्तान!

RSS Song: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मंदिर में बजा राजनीतिक सुर विपक्ष ने उठाए सवाल

विपक्ष के नेता ने जताई कड़ी नाराज़गी

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने इस घटना को गंभीर चिंता का विषय बताया उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने पहले ही आदेश दिया है कि मंदिरों का राजनीतिक गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं होना चाहिए फिर भी ऐसा हुआ जो गलत है

मंदिरों का राजनीतिकरण गलत सोच का संकेत

वी डी सतीशन ने साफ तौर पर कहा कि मंदिर आस्थावानों के लिए होते हैं और वहां राजनीति को लाना बहुत संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है उन्होंने देवस्वम बोर्ड और राज्य सरकार से इस पूरे मामले में तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है

जम्मू-कश्मीर हमले के बाद कांग्रेस का ‘गायब’ पोस्टर, बीजेपी का बड़ा हमला
जम्मू-कश्मीर हमले के बाद कांग्रेस का ‘गायब’ पोस्टर, बीजेपी का बड़ा हमला

Back to top button