ताजा समाचार

बांग्लादेश हिंसा को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, बोले – “अब भारत का नंबर है…”

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश में चल रही हिंसा और राजनीतिक उठापटक पर बड़ा बयान देते हुए कहा की अगला नंबर भारत का है, जिसके बाद से ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

दरअसल सज्जन सिंह ने कहा की “दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई. याद रखना नरेंद्र मोदी, जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी. उन्होंने आगे कहा “छह महीने पहले श्रीलंका की जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी, फिर बांग्लादेश में यही हुआ. अब भारत का नंबर है. सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा, ‘यही जनता महापौर के घर में घुस जाएगी और कैलाश विजयवर्गीय के घर में भी घुस सकती है. इसलिए अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा. बता दे की सज्जन सिंह वर्मा का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

उधर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सज्जन सिंह के बयान का पटलवार करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा – “नाम सज्जन, सोच दुर्जन! कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं- “नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी”। दंगे प्रेमी कांग्रेसी लगता है कि ये भूल गए कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है और मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यो से कांग्रेस का सफाया किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा पर चलते हैं और नफरत फ़ैलाने वालों को धूल चटाना भी अच्छे से जानते हैं। आप जिस जनता को बरगला रहे हैं उसी जनता ने आपको चुनाव में हराकर घर में बिठा दिया है, क्योंकि वो भी आपके नापाक मंसूबे जानती है और उसे कभी पूरा नहीं होने देगी। यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में ! “

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button