हरियाणा
संजय सैनी ने किया मिस्टर हरियाणा खिताब पर कब्जा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा गन्नौर (सोनीपत) में आयोजित 37वीं जूनियर एण्ड सीनियर मिस्टर हरियाणा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सफीदों के संजय सैनी ने मिस्टर हरियाणा किताब पर कब्जा किया है। संजय की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों खासकर युवाओं में खुशी की लहर है।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश से करीब 250 बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लेकर अपना जौहर दिखाया था और संजय सैनी ने सभी को मात देकर 80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा संजय सैनी ने प्रतियोगिता का ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। पत्रकारों से बातचीत में संजय सैनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इसी तरह से इस क्षेत्र में ओर अधिक मेहनत करके राष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीतने का प्रयास करेंगे।