वायरल
Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘हवा कसूती स’ गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, पब्लिक का जीत लिया दिल

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का डांस लोगों को खूब पसंद आता है। हाल ही में उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस Video में सपना चौधरी “हवा कसूती स” गाने पर अपने बेहतरीन डांस और दिलकश अंदाज से मंच पर चार चांद लगा रही हैं।
खास बात यह है कि इस वीडियो में दर्शक सपना के डांस को देखकर खुद भी डांस करने लगते हैं और नोट भी उड़ाते हैं।सपना का स्टाइल और उनका फेमस कालासलवार सूट इस वीडियो को और भी खास बनाता है। जो लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, वे इसकी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं।
यूट्यूब पर सोनोटेक रागनी चैनल ने इसे रिलीज किया था, और अब तक इसे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। Sapna Choudhary का हर डांस वीडियो उनकी लोकप्रियता को और भी बढ़ाता है।