Haryana
नारायणगढ़ : विधायक शैली चौधरी ने किया हल्के के गांवों का दौरा

सत्य खबर, नारायणगढ़, (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी राम किशन गुज्जर व विधायक शैली चौधरी ने हल्का नारायणगढ़ के गांव बधौली व भीलपुरा का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतू निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी राम किशन गुज्जर व विधायक शैली चौधरी तथा युवा कांग्रेस नेता बिरेन्द्र गुज्जर का जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझ कर हल्का नारायणगढ़ की विकास के मामले में अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि गत 7 वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार हल्का नारायणगढ़ की सडक़ों की मरम्मत तक नहीं कर सकी है। विधायक ने कहा कि उन्होंने हल्का नारायणगढ़ की सडक़ों की मरम्मत करवाने को लेकर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखे व दोनों नेताओं से मिलकर भी सडक़ों की मरम्मत किये जाने की मांग रखी। सडक़ों की मरम्मत के एस्टीमेट तैयार करवाकर विभाग को भेजे जा चुके हैं लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन क्षेत्रों में विपक्ष के विधायक हैं उन क्षेत्रों का विकास नहीं किया जा रहा। विधायक ने कहा कि यदि जल्द हल्का नारायणगढ़ की सडक़ों पर कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे ग्रामीणों सहित धरना प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर राजबीर राणा सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।