Ambala
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया पौधारोपण

सत्य खबर, नारायणगढ़, (सरिता धीमान)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य संजीव कुमार के निर्देशानुसार पर्यावरण सौंदर्य समिति द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में डा. अशोक कुमार कुंडू डिप्टी डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए पौधारोपण किया और कहा कि इस वर्ष का मुख्य बिंदु केवल एक पृथ्वी है जिसका उद्देश्य यह बताना है की मानव के लिए केवल एक ही धरती है और हमें इसके संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए व सीमित स्रोतों का सोच समझ कर उपभोग करना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय सौंदरीकरण समिति की अध्यक्षा वंदना सैनी के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाए गए। डॉक्टर कुंडू ने बच्चों को पर्यावरण में हो रहे विश्व स्तर पर पर्यावरण सम्बंधी समस्याओं से अवगत करवाया और पौधारोपण को बचाव का एक मात्र उपाय बताया। डा. नीलू ने भी बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।