हरियाणा

सरपंच एसोसिएशन ने उठाई सांसद को दोबारा टिकट देने की मांग

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – सरपंच एसोसिएशन ने सांसद अश्वनी चोपड़ा को फिर से टिकट देने की मांग उठाई है। गांव बीड़ नड़ाना में नीलोखेड़ी सरपंच एसोसिएशन की हुई बैठक में सरपंचों ने भाजपा हाईकमान से मांग की है कि करनाल के सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा को फिर से करनाल लोकसभा क्षेत्र का टिकट दिया जाए। इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने की। बैठक में सरपंच एसोसिएशन के चेयरमैन मेवा सिंह भी मौजूद थे।

इसके अलावा गांव सौंकड़ा के सरपंच रणजीत सिंह, गांव सांभी के सरपंच चरणजीत सिंह, तखाना कालोनी की सरपंच तथा उपाध्यक्ष पुष्पा रानी, गांव सगा के सरपंच सुभाष राणा, गांव नड़ाना के सरपंच सुनील कुमार, गांव राजगढ़ के सरपंच गुरविन्द्र सिंह, गांव पूजम के सरपंच अमरजीत, गांव गालिबखेड़ी के सरपंच अमरजीत सिंह, गांव पखाना के सरपंच रवि संधू तथा गांव मंचूरी के सरपंच हीरा सिंह समेत अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

सरपंच एसोसिएशन के चेयरमैन मेवा सिंह तथा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सरपंच एसोसिएशन भाजपा आलाकमान से मांग करती है कि सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा को फिर से टिकट दी जाए। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली ग्रांट के लिए जब भी सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा के पास गए तो उन्होंने गांव की समस्याओं को हमेशा गंभीरता से लिया। उन्होंने सरपंचों की मांगों को प्राथमिकता दी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button