Business
अमेरिकी में इन 6 बैंकों पर मंडराया दिवालिया होने का खतरा

सत्य खबर, नई दिल्ली। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने के कुछ ही दिनों के भीतर सिग्नेचर बैंक को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया। इससे अमेरिका के बैंकिंग सेस्टर में कोहराम मचा हुआ है। बैंकों के शेयर धड़ाधड़ गिर रहे हैं। हालांकि अमेरिकी रेगुलेटर्स और फेडरल रिजर्व ने ये भरोसा दिलाया है कि हालात 2008 या लेहमन ब्रदर्स वाले नहीं है। लेकिन फिर भी रेटिंग एजेंसिया इससे सहमत होती नहीं दिख रही हैं। वित्तीय संकट को देखते हुए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 6 और बैंकों को रिव्यू में डाल दिया है।

मूडीज ने सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डालने के बाद 6 और अमेरिका के बैंकों को डाउनग्रेड के लिए अंडर रिव्यू में रखा है। इन बैंकों के नाम फर्स्ट रिपब्लिक बैंक, जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन हैं। मूडीज ने इनके रेटिंग को भी डाउनग्रेड किया है। इसके साथ ही मूडीज ने बैंक जमाकर्ताओं को की बिना बीमा वाली जमा राशि पर निर्भरता और उनके संपत्ति पोर्टफोलियो में नुकसान का खतरा भी बताया है। सिग्नेचर बैंक की रेटिंग डाउनग्रेड कर जंक में डाली मूडीज ने सोमवार को न्यू यॉर्क बेस्ड सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया है। आपको बता दें कि मूडीज ने इससे पहले सिग्नेचर बैंक को पहले सबोर्डिनेट डेट ‘C’ रेट दिया था। इसके अलावा मूडीज सिग्नेचर बैंक की फ्यूचर रेटिंग को वापस ले लिया है। मूडीज के इस कदम को अमेरिका की बैंकिंग सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सिग्नेचर बैंक पर लटका ताला रविवार को अमेरिकी रेगुलेटरी की ओर से सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया गया था, जो अमेरिका की बैंकिंग हिस्ट्री में तीसरी सबसे बड़ी आपदा बताई जा रही है। वहीं इसके दो दिन पहले यानी शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया गया था। यह वाशिंगटन म्युचुअल के बाद दूसरा सबसे बड़ा शटडाउन था, जो वित्तीय संकट के दौरान ढह गया था। धड़ाधड़ गिर रहे अमेरिकी बैंकों के शेयर्स आपको बता दें कि अमेरिका के बैंकों के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयर में रिकॉर्ड 62 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जबकि फीनिक्स स्थित वेस्टर्न एलायंस ने अभूतपूर्व 47 फीसदी की गिरावट दर्ज की। डलास स्थित कोमेरिका 28 फीसदी फिसल गया। यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प के शेयर्स लगभग 16 फीसदी गिरे हैं। जिओन्स बैनकॉपोरेशन के शेयर करीब 26 फीसदी टूटे हैं। इससे वित्तीय संकट बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। राष्ट्रपति बाइडेन ने दिलाया भरोसा इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों बैंकों के डिपॉजिटर्स भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके पैसे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों के डूबने के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने सेक्रेटरी येलेन, नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल डायरेक्टर बैंकिंग रेगुलेटर के साथ बैठक सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक संकट का दूर करने का निर्देश दिया है। क्राइसिस का असर अन्य बैंकों पर न पड़े, इसके लिए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन और फेडरल रिजर्व एक फंड तैयार करने का प्लान बना रहे हैं।