Connect with us

Astro

आज का हिंदू पंचांग :जानिए क्या करें क्या ना करें

Published

on

Today's Hindu Calendar

सत्य खबर, नई दिल्ली।

दिनांक – 15 मार्च 2023
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – वसंत
⛅मास – चैत्र
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – अष्टमी शाम 06:45 तक तत्पश्चात नवमी
⛅नक्षत्र – ज्येष्ठा सुबह 07:34 तक तत्पश्चात मूल
⛅योग – सिद्धि दोपहर 12:53 तक तत्पश्चात व्यतिपात
⛅राहु काल – दोपहर 12:49 से 02:19 तक
⛅सूर्योदय – 06:49
⛅सूर्यास्त – 06:49
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:13 से 06:01 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:24 से 01:12 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – बुधवारी अष्टमी, षडशीति-मीन संक्रांति, व्यतिपात योग
⛅विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🌹बुधवारी अष्टमी : 15 मार्च 2023

🌹पुण्यकाल : 15 मार्च सूर्योदय से शाम 06:45 तक ।

🌹बुधवारी अष्टमी को किये गए जप, तप, मौन, दान व ध्यान 10 लाख गुना फलदायी होता है ।
( ऋषि प्रसाद नवम्बर 2022)

🌹मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं । इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है ।

(शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)

🌹षडशीति -मीन संक्रांति : 15 मार्च 2023 🌹

🌹पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:49 तक

🌹षडशीति संक्रांति में किये गए जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल 86000 हजार गुना होता है । -पद्म पुराण

🌹 व्यतिपात योग – 15 मार्च 2023 🌹

🌹 पुण्यकाल : 15 मार्च दोपहर 12:53 से 16 मार्च सुबह 10:07 तक ।

🌹व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल 01 लाख गुना होता है ।
वाराह पुराण

🔸बुद्धि बढ़ाने के ढेर सारे उपाय🔸

👉🏻 १] दिव्य प्रेरणा-प्रकाश पुस्तक में (पृष्ठ २ पर ) एक मंत्र लिखा है , उसको पढ़कर दूध में देखोगे और वह दूध पियोगे तो बुद्धि बढ़ेगी, बल बढ़ेगा ।

👉🏻 २] मंत्रजप और अनुष्ठान से बुद्धि विकसित होती है ।

👉🏻 ३] भगवच्चिंतन करके ॐकार का गुंजन करके शांत होओगे तो बुद्धि बढ़ेगी ।

👉🏻 ४] श्वासोच्छवास में भगवान् सूर्यनारायण का ध्यान करने से भी फायदा होगा ।

👉🏻 ५] श्रद्धा, भक्ति और गुरुजनों के सत्संग से भी बुद्धि उन्नत होती है ।

👉🏻 ६] भगवद-ध्यान से तो बुद्धि को बढ़ना ही है ।

👉🏻 ७] स्मृतिशक्ति बढ़ानी है तो कानों में अँगूठे के पासवाली पहली उँगलियाँ डालकर लम्बा श्वास लो फिर होंठ बंद रख के कंठ से ‘ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ….’ ऐसा उच्चारण करो । इस प्रकार १० बार करो । इस भ्रामरी प्राणायाम से स्मृति बढ़ेगी, बुद्धू विद्यार्थी भी अच्छे अंक लायेंगे ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *