Editorial
गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस पर सिकंदरपुर बढ़ा सरकारी स्कूल में बेटी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

सत्य खबर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: देश में वीरवार को जगह – जगह 74वे गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जहां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर झांकियां निकाली गई परेड की सलामी ली गई। वहीं पहली बार महामहिम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया। गुरुग्राम के देवी लाल स्टेडियम में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने परेड की सलामी ली। वही गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गांव सिकंदरपुर बढ़ा के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव के समाज सेवक सरपंच सुंदर लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गाँव की सबसे पढ़ी लिखी बेटी काजल सुपुत्री तीर्थ सिंह की बेटी ने झंडा फहराया । गांव के लोगों ने सरपंच की बहुत ही सराहना की गांव की सरकारी स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा साफ दिखाई दिया।स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला देवी व गाँव के सरपंच सुन्दर लाल यादव ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवम् शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक परफेट्टी कम्पनी से धीरेंद्र सिंह भारती जी गाँव के मोजिज लोगो में रोहतास यादव, सुन्दर लाल दुकानदार ,पूर्व सरपंच बीरेन्द्र यादव, रणधीर सिंह, रवि यादव, रामकुवार यादव, राज कुमार, मामचंद यादव ,राजेश फोज्जी, रामनिवास यादव सहित गाँव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
