Business
दिल्ली में इस वित्त वर्ष में ये रहेंगे ड्राई डे,जानिए कब-कब होंगी शराब की दुकान बंद

सत्य खबर, नई दिल्ली। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को लेकर लंबे समय से जद्दोजहद थी. इसको लेकर अब एक नया अपडेट है. अगर आप दिल्ली में शराब खरीदने जाते हैं तो आपको इसी एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब मिलती है. दिल्ली सरकार ने ‘पुरानी’ एक्साइज पॉलिसी को ही अगले 6 महीने तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द नई पॉलिसी तैयार करें.

दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी तैयार की थी, जिसको लेकर खूब विवाद हुआ. इसी पॉलिसी से जुड़े कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों ईडी की हिरासत में हैं. नई पॉलिसी को लेकर विवाद होने के बाद उस पॉलिसी को वापस लेकर एक बार फिर से पुरानी एक्साइज पॉलिसी लागू कर दी गई थी. अब एक और नई एक्साइज पॉलिसी तैयार होने तक अगले 6 महीने यही पुरानी पॉलिसी जारी रहेगी.