Connect with us

career

देशवासियों को अपने सभी त्यौहार भाईचारे और सादगी के साथ मनाने चाहिए : सुनीता दुग्गल

Published

on

सत्य खबर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज । गुरुग्राम में मंगलवारको होली पर्व के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में सिरसा की भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने बोलते हुए कहा कि सभी देशवासियों को अपने त्यौहार आपसी भाईचारे और सादगी के साथ मिलजुल कर मनाने चाहिए । सांसद सैक्टर 17 स्थित बिल्स प्रीमियम गार्डन में होली के रंग कवियों के संग नामक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे थी। उन्होंने जहां प्रस्तुति दे रहे कवियों की जमकर तारीफ की वही कार्यक्रम में उपस्थित सभी 36 बिरादरी के लोगों को भाईचारे का संदेश देते हुए महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी। इस मौके पर कवियों ने भी अपनी वाणी से लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं उपस्थित कवियों और आयोजकों ने भी लोगों को होली का सुंदर संदेश देते हुए बताया कि रंगों का त्योहार होली हमारी संस्कृति की खूबसूरती और अपनत्व का एक अनुपम उदाहरण प्राचीन काल से ही रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद अनूप, रमेश कुमार, सतीश चावला, डॉ अशोक दिवाकर, पूनम भटनागर, अनिल आर्य, अशोक आजाद , नवीन कुमार सहित काफी संख्या में उद्योगपति व समाज सेवक को उपस्थित रहे। बता दे कि इस बार गुरुग्राम मानेसर नगर निगम के चुनाव होने की उम्मीद है जिसको लेकर होली मिलन समारोह की आड़ में पूर्व पार्षद व पार्षदों की चाह रखने वाले लोगों ने जमकर होली मिलन समारोह की आड़ में वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए यह नायाब तरीका निकाला है। क्योंकि इस बार गुरुग्राम नगर निगम में मेयर चुनने के लिए पहली बार सीधी वोटिंग होनी है जिसको लेकर कुछ पार्षद व भाजपा के कागजी शेर मेयर बनने की चाह में जमकर समारोह आयोजित कर दावते दे रहे हैं। जिसमें भीड़ दिखाकर अपना दमखम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा यादव समाज के नेता और पंजाबी बिरादरी के नेता आगे आ रहे हैं। जिन्होंने अपनी-अपनी पार्टियों के बड़े पदाधिकारियों को मेयर चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। जिनमें काफी पुरानी विवादित पार्षद और नेतागण भी सामने आ रहे हैं। अब देखना यह है कि कांग्रेसी भाजपा और आप पार्टी अपने साफ-सुथरी छवि के लोगों को टिकट देते हैं या चाटुकार व जी हजूरी करने वाले को देते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *