Connect with us

Crime

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान समर्थकों व पुलिस में हो रहा बवाल, जानिए क्यों

Published

on

सत्य खबर, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर में उनके निवास स्थान जमान पार्क पहुंची है. उनकी गिरफ्तारी तोशखाना मामले में होनी है. पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी जमान पार्क पहुंच गई है. इस मामले में उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट सस्पेंड नहीं किया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम कल से लाहौर में है.

उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक हंगामा कर रहे हैं. पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया. समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. इमरान के समर्थन जमकर बवाल कर रहे हैं. समर्थकों ने पुलिस पर पथराव भी किया.

कल यानी 13 मार्च को एक अदालत ने इमरान के खिलाफ पहले से जारी अरेस्ट वारंट को फिर से लागू कर दिया था. पिछले हफ्ते लाहौर हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी और अरेस्ट वारंट खारिज कर दिया गया था.

जानकारी मिल रही है कि पुलिस संयम बरत रही है. कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया जा रहा है. पुलिस इमरान के आवास से थोड़ी ही दूर है.
तोशाखाना मामले में इमरान को 13 मार्च को अदालत में पेश होना था, लेकिन वो कोर्ट नहीं पहुंचे. सोमवार को उनके खिलाफ एक और गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. दरअसल, उन पर आरोप था कि उन्होंने एक जनसभा के दौरान एक महिला जज को धमकी दी थी. हालांकि आज उन्हें इस मामले में राहत मिल गई. एक अदालत ने इस मामले में उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर 16 मार्च तक के लिए रोक लगा दी.

PTI नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि तोशाखाना मामले में इमरान खान के गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. कुछ देर बाद सुनवाई की संभावना है. शिबली फराज और बैरिस्टर गोहर इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंच गए हैं.

इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले गिफ्ट्स को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप है.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *