Connect with us

Ambala

बॉयफ्रेंड की हरकतों से परेशान लड़की पहुंची थाने, जानिए फिर क्या हुआ

Published

on

सत्य खबर, अंबाला । अंबाला में प्रेमी की हरकतों से तंग आई युवती ने पुलिस को शिकायत सौंप सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती ने आरोप लगाए हैं कि अब प्रेमी उसे व उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दे रहा है। वह पहले उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। जब उसने आरोपी के व्यवहार के कारण दूरी बनाई तो तंग करना शुरू कर दिया।

गांव बब्याल निवासी हिमांशी ने बताया कि वह महेश नगर निवासी अक्षय के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी, लेकिन अक्षय उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। वह कई तरह के नशे करता था और व्यवहार भी सही नहीं था।

पीड़िता ने बताया कि जब उसने अक्षय के साथ रहने से मना किया तो आरोपी परेशान करने लगा। यही नहीं, आरोपी उसके भाई के साथ मारपीट की। उसकी माता और घर वालों को जान से खत्म करने की धमकी देता है। वह डर के कारण पानीपत में जॉब करने चली गई, लेकिन आरोपी पीछे से नशा करके उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करता है। उसकी मां को बोलता है कि हिमांशी को जल्दी यहां बुलाओ मैं उसके बिना नहीं रह सकता।

बर्बाद करने की धमकी दी
पीड़िता ने बताया कि जब अक्षय की जिद करने पर उसकी मां ने उसकी बात कराई तो आरोपी ने साथ रहने की बात कही। साथ न रहने पर परिवार को खत्म करने के साथ बर्बाद करने की धमकी दी। युवती ने बताया कि आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करता है। उन्हें आरोपी से जान को खतरा है। आरोपी के खिलाफ उसने पानीपत पुलिस को शिकायत सौंपी थी। आरोपी कुछ दिन बाद फिर तंग करने लगा। कहता है कि महेश नगर की पुलिस तो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *