career
भारत देश की शान हैं हरियाणा के किसान,जवान और खिलाड़ी : सुंदर लाल

सेक्टर में लाइफ स्टाइल प्रीमियर लीग सीजन-10 के विजेताओं को किया सम्मानित
सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज । सेक्टर-82 स्थित लाइफ स्टाइल प्रीमियर लीग सीजन-10 का फाइनल मुकाबला गुरू द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी में लाइफ स्टाइल अल्फा और लाइफ स्टाइल वार्टियर्स के बीच खेला गया। लाइफ स्टाइल अल्फा की टीम ने मैच में 100 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि सरपंच सुन्दर लाल यादव ने विजेता टीम व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मान किया। उन्हें ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए।
टूर्नामेंट के आयोजक अमरेश मिश्रा, अमित कौशिक, विनीत मिश्रा, तरुण तकले, रमाकान्त, विनोद राजपूत, अनुज तोमर ने मुख्य अतिथि सरंपच सुंदर लाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर संजय यादव एमडी फिल्मी रियल एस्टेट, धर्मबीर यादव आरडब्ल्यूए प्रधान मैप्सको कासा बेला सोसायटी, मुकेश यादव, राहुल यादव, दीपक यादव, भूषण यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खिलाडिय़ों को परस्पर प्रेम भाव से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि सैनिकों की खान अहीरवाल ने सेना में जांबाज देने के साथ देश को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी दिए हैं। यहां के किसानों ने मिट्टी से सोना रूपी फसलें उगाकर देश में अन्न के भंडारे भरे हैं। इस तरह से यहां के हर क्षेत्र का अपना महत्व है। हमारे यहां जवान, किसान, पहलवान हर किसी का महत्व है।
उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को प्रदेश व देश की सरकार ने पूरा मान-सम्मान देते हुए उन्हें मालामाल किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर वर्ग को समय-समय पर राहत देती रहती है। उन्होंने कहा कि मेडल जीतने पर जहां खिलाडिय़ों पर धन वर्षा की जाती है, वहीं किसानों को फसलों में नुकसान का मुआवजा, सहायता राशि देकर उन्हें आर्थिक मदद की जा रही है। सरकार की नीति भी सही है और प्रदेश को बेहतर बनाने की नीयत भी सही है। सुंदर लाल यादव ने खिलाडिय़ों से कहा कि कहा कि अपने प्रदेश की खुशहाली के लिए हम सबको मिलकर काम करना है। जिस क्षेत्र में हमारी रुचि हो, हम उसमें बेहतर करके अपने को साबित करें। प्रतियोगिता के इस दौर में जरूरी है कि हम ऑल राउंडर हों। हमें किसी एक खूबी से सफलता नहीं मिलती है तो हम अपनी दूसरी खूबियों से भी किस्मत आजमाएं।
