Connect with us

Business

मानेसर का महिला कॉलेज आईआईटी मुम्बई की तर्ज पर बनेगा : विधायक जरावता

Published

on

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज । गुरुग्राम के पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा में जो रूकावटे आई थी वो लगभग सभी रूकावटे अब दूर हो गई है, कुछ एक-दो जो रूकावटे है वो भी जल्द ही दूर हो जाएगी | अब मानेसर में महिला कॉलेज का भवन दो चरणों में बनाया जाएगा जिसकी ड्राइंग भी पास हो गई है और यह ड्राइंग हरियाणा में जितने भी कॉलेज है उन सभी कॉलेज से बेहतर पास होकर आई है | जिसमें 2.25 एकड़ जमीन में अभी कुछ खंड बनाए जाएंगे | इसके लिए सरकार से और शहर एवं देश परियोजना विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग व वन विभाग इत्यादि इन सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो चुका है |
इसके अलावा मुख्यमंत्री से GMDA की बैठक में अनुरोध किया था उसके अनुसार खेडकी दौला के अलावा पंचगांव चौक केएमपी पर एक भव्य बस स्टैंड, एक जंक्शन जिसमे आरआरटीएस व ऑर्बिटल रेल का स्टेशन, मेट्रो, बस स्टैंड, मोल और शोपिंग काम्प्लेक्स इत्यादि पंचगांव चौक पर बनाए जाएगें जिसके बारे में विधायक जरावता नें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमा शंकर से कल बैठकर चर्चा भी की जा चुकी है |
इसके अतिरिक्त जो पटौदी बाईपास पर कट है जहाँ जहाँ पर अंडरपास होने चाहिए उसके लिए विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने नितिन गडकरी से आग्रह किया था उनके निर्देश पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह ने एसडीएम के साथ आकर मौके का निरिक्षण किया एवं धरने स्थल पर बैठे लोगो से मुलाकात की | और बताया की बहुत जल्दी ही अंडरपास पास का कार्य भी शुरू हो जाएगा एवं फ्लाईओवर की जिस तरह जरुरत होगी उसके बारे में डिटेल रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है | बिलासपुर चौक से कुलाना तक जो रोड है वो फोरलेन एवं पटौदी में एलिवेटेड फ्लाईओवर पास होकर स्टेट फाइनेंस कमीशन को भेजा जा रहा है ताकि उस पर राशी की व्यवस्था पूरी की जा सके |
इसके अलावा 31 रोड PWD के मरम्मत के लिए पास हो चुके है जिसमे 16 रोड के टेंडर अभी लग चुके है बाकि 15 रोड के टेंडर 31 मार्च 2023 से पहले लगा दिए जाएँगे | हैली मंडी से फर्रुखनगर वाया मह्चाना रोड का 15 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजा जा चुका है व हैली मंडी से करोला रोड मंजूर हो चुका है जिसकी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है इसके अलावा पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर रोड इसके लिए वन विभाग को 48 एकड़ जमीन देनी थी जो वन विभाग को दे दी गई है | पटौदी विधानसभा में मार्केटिंग बोर्ड के 5 करम के कुछ रास्ते जोकि ऊँचा माजरा से बासपदमका, रामनगर से गुरावडा, जोड़ी से रामपुर, मिर्जापुर से हैलीमंडी, खेडी सुल्तानपुर से गुगाना, बस्तपुर से कापड़ीवास, बलेवा से खलीलपुर, ढाणी चित्रसेन से चैनपुरा भोडा कलां, खोड से खानपुर, खुरमपुर से याकुपुर मोड़ एवं बासपदमका से मुमताजपुर रोड़ो की विशेष मरम्मत की मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिए है जल्द ही इनको पास कर दिया जाएगा और मार्केटिंग बोर्ड के कुछ नए रास्ते जोकि कच्चे है हकदारपुर (कृष्णापुरी) से मेन डाडावास रोड तक, तिरपडी से जटौला सीम तक, गोरियावास से बीढा वाला रास्ता, PWD रोड (डुम्मा) से मुस्सेदपुर की सीम तक, खेडा से डुम्मा T पॉइंट तक एवं भोडा कला पुलिस स्टेशन से पलासोली इन सभी रास्तो को नया बनवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है जो जल्द ही इनको पास कर दिया जाएगा | इसके अलावा खेत खलियान के कुछ रास्ते जोकि तीन-चार करम के है ढाणी साधवाली से नरहेडा, भोडा खुर्द से सिधरावली NH-8, तावडू रोड से शमशान घाट, नानूखुर्द से नानूकलां, रंशिका से साईं बाबा मंदिर, खेतियावास से BPL कॉलोनी, मौजाबाद से हकदारपुर, तेलपुरी से शेरशाह सूरी मार्ग, इन्छापुरी से डाडावास, ततारपुर से घोसगढ़, भूपधर्मपाल के घर से खूनी वाला कुवाँ, हरिनगर डुम्मा से कुतानी, अलीमुद्दीनपुर मैन रोड से दादा भैया, गढ़ी नत्थेखां गाँव से हरिजन बस्ती, बांसलाम्बी गवर्नमेंट स्कूल से ढाणी प्रेम नगर रोड, बाबडा बकीपुर मंदिर से KMP(मैंन पटौदी रोड) एवं बासलाम्बी से ततारपुर (वाया खरकड़ी, शेर सिंह ढाणी) ये रास्ते भी सरकार को भेजे जा चुके है जल्द ही इनको पास कर दिया जाएगा |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *