Chandigarh
मास्टर ने लड़की से कहा- अपना नम्बर बताओ, जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।
इंसान के लिए हंसना बेहद फायदेमंद होता है। हंसी एक प्राकृतिक योग की तरह है। हंसने से हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है जिसकी वजह से हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर रहता है। हम सभी को नियमित रूप से हंसना चाहिए। इसलीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
गांव की एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख पप्पू बोला…
पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला: ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली: आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई।
*********************************
मास्टर लड़की से- अपना नम्बर बताओ
लड़की- Sorry I Have A Boyfriend।
मास्टर- रोल नम्बर बता- रोल नम्बर।
******************************************
रमेश- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है।
वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती।
*****************************
पत्नी- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं।
पति- हां “जान ” छोड़ो अब।
पत्नी- बस आपकी यही “जान ” कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।
**********************************
बरसात के प्यारे मौसम में….
सिंगल- सपने देखते हैं,
कपल – डेट करते हैं।
शादीशुदा- ये कपड़े कहां सूखने डालूं।
****************************************
संता- ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है। मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
बंता- वो कैसे?
संता- मैंने कहा… आई लव यू, तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं
**********************************
पत्नी- हैलो! कहां हो?
पति- याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वैलरी की दुकान में गये थे…
जहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था।
पत्नी- हां, याद आया…
पति- और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
पत्नी (खुशी से)- हां हां याद है।
पति- और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लेके दूंगा।
पत्नी- हां हां हां बहुत अच्छी तरह से याद है।
पति- तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं, थोड़ा लेट आऊंगा।