career
सरकार से नाराज़ सरपंचों का आम आदमी पार्टी की ओर रुझान, खरखौदा के चार गांव के सरपंच आम आदमी पार्टी में शामिल

सत्य खबर,सोनीपत। हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को खरखौदा खंड के चार गांव के सरपंच आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने उन्हें टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया।

गांव निर्थान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा की मौजूदगी में निकलोई गांव के सरपंच सुरेंद्र दहिया, निर्थान गांव के सरपंच राजेश दहिया, बिधलान गांव के सरपंच सुभाष पहलवान और बधाना गांव के सरपंच पदम सिंह दहिया और निर्थान गांव के पूर्व सरपंच परमजीत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी और जेजेपी के कुशासन से दुखी है। आम आदमी पार्टी जनता और जन प्रतिनिधियों के सामने एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। उन्होंने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है जो जनता को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी और शिक्षा फ्री देने का काम करती हैl उन्होंने कहा कि 2024 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
इस मौके पर एडवोकेट महेश शर्मा,रविंदर जाखड़, मंजीत फरमाना, अंशुल गहलोत और एडवोकेट राजेश सरोहा मुख्य रूप से मौजूद रहे।