Connect with us

career

हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए आई खुशी की खबर, जानिए कैसे

Published

on

सत्य खबर, चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। हाल ही में मध्य प्रदेश (MP) में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) में पदक विजेताओं खिलाड़ियों को मोतीलाल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (राई) में डायरेक्ट एडमिशन दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों का किसी भी प्रकार का फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जाएगा और न ही लिखित परीक्षा देनी पड़ेगी।

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राय (सोनीपत) के कुलपति एसएस देसवाल ने बताया कि इस साल 31 अगस्त को भारत-तिब्बत पुलिस बल के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उन्हें एमएलएसएस, राई परिसर में बनने वाले राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था।

200 एडमिशन का लक्ष्य
यूनिवर्सिटी के VC देसवाल ने बताया कि चूंकि इन बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित किया है, इसलिए हमें उनसे यह पूछने की कोई आवश्यकता नहीं है कि हम आम तौर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हों। हम इस साल 200 छात्रों को प्रवेश देंगे। जितने भी मेडल विजेता छात्र शामिल होना चाहते हैं, उनको प्रवेश दिया जाएगा। देसवाल ने कहा, हम उन्हें अपने स्कूल में खेलों में प्रशिक्षण के साथ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं।

एक स्थान नीचे खिसका हरियाणा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा एक स्थान नीचे खिसका है। इस बार 41 स्वर्ण, 32 रजत एवं 55 कांस्य पदक सहित कुल 128 पदक के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा है। हरियाणा ने कुश्ती में 9 स्वर्ण सहित कुल 41 पदक, मुक्केबाजी में 8 स्वर्ण पदक के साथ कुल 15 पदक तथा एथलेटिक्स में 4 स्वर्ण सहित कुल 13 पदक प्राप्त किए। पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में मेजबान हरियाणा 52 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *