Gohana
हरियाणा में एक किसान ने मंच पर सम्मानित होने से मना कर दिया, जानिए वजह

सत्य खबर, गोहाना। गोहाना में गन्ना पेराई की शुरुआत के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। यहां स्टेज पर एक किसान को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया तो उसने भाजपा के सहकारिता राज्य मंत्री बनवारी लाल से सम्मानित होने से ही मना कर दिया। स्टेज पर इस तरह की गतिविधि से मौजूद लोगों में हलचल मच गई और तनाव की स्थिति बनने लगी।
इसी बीच स्थिति को संभालते हुए सुरक्षाकर्मियों ने किसान को स्टेज से उतारकर उसे स्टेज से उतार दिया। दरअसल, सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल गोहाना चीनी मिल में पेराई सत्र की शुरूआत करने पहुंचे थे। इस दौरान पिछले साल सबसे ज्यादा गन्ना लाने वाले एक किसान को सहकारिता मंत्री के हाथों से सम्मानित किया जाना था।
लेकिन किसान ने यह कहते हुए मंत्री के हाथों सम्मानित होने से इंकार कर दिया कि किसान धरनों पर शहीद हो रहा है वह यहां भाजपा के मंत्री से सम्मानित होगा तो शहीद किसानों का अपमान होगा। किसान ने कहा कि अगर उसे शुगर मिल के एमडी या डीसी सम्मानित करते तो वह पुरस्कार राशि ले लेता। किसान ने कहा कि उसके नाम से यह राशि शुगर मिल के दान कर दी जाए।