Crime
हरियाणा: 25 लोगों ने एक लोग पर चलाई गोलियां,जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर, रोहतक । रोहतक में ठेकेदार पर होली की रात को करीब 25 हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिसमें आरोपी फायरिंग करते हुए व गाली-गलौज करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। 4 गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला ठेकेदार को उसके दोस्त से मिलने से रोकने के लिए किया।
गांव गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सड़कों के ठेके लेता है। गांव बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है। 7-8 महीने पहले उसके दोस्त अजय के साथ मारपीट करके राहुल उर्फ बाबा व प्रवीण ने पैर तोड़ दिए थे। वह अजय के पास आता-जाता रहता था।

अजय पर हमला करने वालों ने आशीष को धमकी दी थी और अजय के पास जाने से मना कर दिया था, लेकिन आशीष अपने दोस्त अजय के पास जाता रहा। इसके बाद होली की रात को करीब 10 बजकर 41 मिनट पर आशीष के फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई। फोन पर राहुल व प्रवीण दोनों ने बात की और धमकी दी की आज जान से मार देंगे। बच जाए तो बच लिए।
आशीष ने इस धमकी को अधिक गंभीर नहीं लिया। वहीं वह अपने घर पर ही सो गया। मंगलवार-बुधवार आधी रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर 4 गाड़ियों में सवार होकर 20-25 लोग उनके घर आ गए। जिन्होंने आशीष को आवाज दी, जब वह बाहर निकला तो आरोपियों ने जान से मारने की नियत से गेट के ऊपर से फायरिंग शुरू कर दी।
आशीष ने बताया कि वह जान बचाकर अपने घर के अंदर भाग गया। इस दौरान हमलावरों ने उसे गाली-गलौज किया। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और करीब 50 से अधिक गोलियां चलाई। हालांकि गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी, लेकिन इस घटना के बाद पूरा परिवार सहम गया।
फायरिंग के बाद भी आरोपियों ने आशीष के पास फोन किया। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने गांव खिड़वाली निवासी राहुल बाबा व गांव मोखरा निवासी प्रवीण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी आते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही आशीष के घर के बाहर गाली-गलौज करते हुए व फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर, पुलिस भी सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने व गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।