सत्यखबर,सोनीपत (संजीव कौशिक)
सोनीपत शहर में सुप्रीम कोर्ट के जजद्वारा SC/ST act 1989 के तहत सीधे गिरफ्तारी करने के प्रावधन को बदले जाने के आदेश के द्वारा इस एक्ट को कमजोर किये जाने के खिलाफ सभी दलित संगठनों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया गया व उपयुक्त कार्यालय के जाकर ज्ञापन भी दिया गया। ओर सरकार से मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट में दोबारा से रेवयू डालकर इस आदेश को रोक जाए या अध्यादेश लाकर पहले जैसी स्तिथि बहाल करने की मांग की गई। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों के नेता एक मंच पर दिखायी दिए।
Scrap metal recovery strategies Ferrous material purchasing Iron scrap grading
Ferrous material foundry, Iron metal recovery, Metal waste processing tools
Aluminium scrap wire processing Aluminium scrap repurposing strategies Scrap metal treatment technologies